जय कृष्ण

जय गुरुदेव

छोटी परंतु उपयोगी वास्तु टिप्स

वास्तु टिप्स जो आपकी ज़िंदगी के कष्ट हर लेगी

🔴 रात में सोने से पहले रसोई में बाल्टी भरकर रखें इससे क़र्ज़ से शीघ्र मुक्ति मिलती है और यदि बाथरूम में बाल्टी भरकर रखेंगे तो जीवन में उन्नति के मार्ग में बाधा नही आएगी |

🔵 सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध,दही या प्याज माँगने पर ना दें, इससे घर की बरकत समाप्त हो जाती है |

🔴 छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं..हाँ सुखा सकते है इससे ससुराल से सम्बन्ध खराब होने लगते हैं |

🔵 फ्रूट्स के छिलके कूड़ेदान में ना डालें बल्कि बाहर फेंकें इससे मित्रों से लाभ होगा |

Also Read: दर्पण से सुलझाएँ वास्तु की समस्याएँ  

🔴 महीने में एक बार किसी भी दिन, घर में चीनी के साथ मिश्री डाल कर खीर जरुर बनाएं व् परिवार सहित एक साथ खाएं अर्थात जब पूरा परिवार घर में इकट्ठा हो, उसी समय खीर खाएं तो माँ लक्ष्मी की जल्दी कृपा होती है | व् सभी में प्यार बना रहता है।

🔵 महीने में एक बार अपने ऑफीस/शॉप में भी कुछ मिठाई (मीठा)जरुर ले जाएँ उसे अपने साथियों के साथ या अपने नौकरों के साथ मिलकर खाए तो धन लाभ होगा |

🔴 मुख्य द्वार (मैंन एंट्रेन्स) के पास कभी भी डस्टबिन ना रखें इससे आपके पड़ोसी ही आपके शत्रु हो जायेंगे |

🔵 वृहस्पतिवार के दिन घर में कोई भी पीली वस्तु अवश्य खाएं, हरी वस्तु ना खाएं तथा बुधवार के दिन हरी वस्तु खाएं लेकिन पीली वस्तु बिलकुल ना खाएं इससे सुख समृद्धि बड़ेगी |

🔴 रात को झूठे बर्तन ना रखें, इसे पानी से धो कर रख सकते है धन हानि रुकेगी ।

🔵 नहाने के बाद गीले तौलिये का प्रयोग ना करें इससे संतान जिद्दी हो जाती है व परिवार से अलग होने लगती है । रोज़ साफ़ सुथरा और सूखा तौलिया ही प्रयोग करें |

🔴 कभी भी पूरा परिवार एक साथ घर से ना निकलें, आगे पीछे जाएँ इससे यश की वृद्धि होगी |

Read more articles by Acharya Deepaa here

 

Facebook Comments