नवरात्रि के दिनो में घर की दरिद्रता को दूर करने के लिए माँ दुर्गा की पूजा करनी चाहिए. इन दिनो पूरे विधि विधान से पूजा करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है.

इस साल नवरात्रि  29 सितम्बर 2019 से 08 अक्टूबर 2019 तक रहेगी. 

आइए जानिए कुछ ऐसे उपाए जिनसे आप अपनी सभी समस्याएँ दूर कर सकते है.

1. माँ दुर्गा को इलायची का भोग लगाकर कर धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना करेंगे तो लाभ होगा.
Navratri 2017 - Religiouskart

2. नवरात्रि में रोज़ सुबह-श्याम गूगल लोबान कपूर की धूनी करे. माँ दुर्गा को धूनी की सुगंध पसंद है.

3. रोज़ दुर्गा सप्तशती के ग्यारवें अध्याय का पाठ करें इससे धन से जुड़ी समस्याएँ समाप्त होगी.
Durga Saptshati - Religiouskart

4. नवरात्रि में मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर लाल रंंग का झंडा दान करें.

5. नवरात्रि के सातवे दिन किसी भी मंदिर में केले का पौधा लगाए.
Religiouskart

6. नवरात्रि के आठवे व नवमी तिथि को कन्या पूजन ज़रूर करें.

7.नवरात्रि में पड़ने वाले शनिवार को हनुमान जी की पूजा अर्चना करे, माँ दुर्गा के साथ साथ हनुमान जी भी प्रसन्न होंगे. इस दिन हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ अवश्य करे.

Navratri 2017

8 माँ दुर्गा की पूजा लाल रंग के आसन पर बैठकर ही करे.

9 पूजा के समय लाल रंग के वस्त्र धारण करे.

नवरात्रि पूजा का शुभ मुहूरत जानने के लिए संपर्क करे इस नंबर पर  +91-9599955918

सभी तरह की आरती, भजन, चालीसा, और सुंदरकांड पाठ देखने के लिए हमारी आंड्राय्ड अप डाउनलोड केर

 

Image Source: 1,3,4,5,6,7

Facebook Comments