1. घर के सभी दरवाज़ों पर आम के पत्ते अवश्य बाँधे और चंदन से शुभ लाभ तथा स्वास्तिक बनाना ना भूले.
Tie mango leaves on every door of your house and do not forget to make Swasthik sign on main door with sandalwood (Chandan).
2. तिजोरी या मंदिर में लक्ष्मी जी की मूर्ति को लाल कलावे से बाँधे इससे लक्ष्मी घर मे स्थायी रहती है.
Tie idol of Goddess Lakshmi with red thread (Kalawa) and keep it in lock safe this keeps Lakshmi stable in home.
3. घर के सभी कमरों में शंख व घंटी बजाए इससे बुरी शक्तियाँ दूर रहती है.
Ring bell and blow conch (Shankh) in every room, it keeps bad energies away.
4. दीवाली पूजा में लक्ष्मी कौड़ी(पीली कौड़ी) तथा गोमती चक्र को ज़रूर रखें इससे लक्ष्मी माँ प्रसस्न होती है.
One must keep Lakshmi Kaudi and Gomti Chakra in Diwali Puja to make Maa Lakshmi happy.
5. पूजा में दक्षिणवर्ती शंख में गंगा जल या गौमूत्र या कोई भी साफ जल रखें तथा पूजा के बाद इसे घर मे छिड़के जिससे घर मे समृद्धि आएगी.
One should keep some Gangajal, Gaumutra or any other water in Dakshinavarti Shankh during Puja and sprinkle the liquid in home after Puja.
6. पूजन सामग्री में काली हल्दी(गांठ वाली) को लाल कपड़े में धनिए के साथ बांधकर पूजन के बाद तिजोरी मे रखें.
Keep black turmeric (Kali Haldi) covered in a red cloth in temple after Puja.
7. लक्ष्मी जी की तस्वीर या मूर्ति मे ये अवश्य ध्यान रखें की देवी कमल पर बैठी हो, ना कि खड़ी हुई हो.
Be careful about the photo of Maa Lakshmi that deity must sit on a lotus instead of standing.
8. घर मे कभी भी लेटे या सोते हुए देवताओं के चित्रा या मूर्ति ना रखें इससे घर का सुख भी सो जाता है.
Do not keep photos in which deities are in sleeping state.
9. दीवाली के दिन सुबह के समय पीपल को जल चढ़ाए और पीपल के नीचे तेल का दिया जलाए ये आपके पूर्वजों को प्रस्सन करता है.
On the morning of Diwali, offer water to the Peepal tree and light a lamp of oil to invoke the blessings of the elderly.
10. आज कल लोग बाज़ार से तैयार चौके लाते है ऐसा ना करें घर में ही मिट्टी का चौका लगाएँ यह अधिक लाभकारी है.
Prepare a chalk at home itself, it is considered auspicious.
11. सुबह के समय तुलसी को जल, सिंदूर, चुन्नी और चूड़िया अर्पण करें.
Offer oil, Sindoor, Red cloth, and bangles to the Tulsi plant in the house in the morning.
12. सोने से पहले दीवाली की रात चौराहे पर तेल का दीया जलाएं और वापस आते समय भूल कर भी पीछे पलटकर न देखें.
Light an oil lamp on the crossroads at night and do not turn back.
13. कूड़ेदान और शौचालय के पास तथा दक्षिण दिशा में दीये अवश्य लगाएँ.
Lighting of lamps near the washrooms and garbage and in the south, removes badluck and brings prosperity .
14. दीवाली के दिन घर को साफ अवश्य करे. पानी से फर्श को धोना ना भूलेन. लक्ष्मी जी को स्वच्छता बहुत प्रिय है जहाँ स्वच्छ्ता होती है लक्ष्मी जी वहाँ वास करती है.
Cleanliness is next to Godliness. On the day of Diwali , clean the house and wash the floors. As Goddess Lakshmi visits the clean and decorated houses.
ये टोटके अपना कर आप अपने जीवन मे धन से संबंधित सारी समस्याओं का समाधान पा सकते है.