Here is a list of 14 Powerful Vastu Tips for Positive Energy in Home which will remove all the negativities from your house. Incorporating these tips one can bring happiness and avoid obstacles in life.
Vastu Tips for Positive Energy in Home:
- Always play some religious songs in the morning for few minutes.
हर रोज़ प्रातः कुछ समय के लिए धार्मिक संगीत अवश्य बजाएँ इससे घर मे पवित्र उर्जाओं का आगमनहोता है.
- Do not put the broom upside in your house. Never touch it with your feet and also don’t run over it. Or else it will adversely affect the expenditure.
कभी भी घर मे झाड़ू को सीधा खड़ा करके ना रखें, ना ही कभी झाड़ू को पैरों से छुए साथ ही ध्यान रखें की कभी भी घर मे झाड़ू के उपर से चढ़ कर ना जाए इससे घर मे खर्चे और नुकसान बढ़ते हैं.
- Do not eat on your bed. If you do so it will lead to unsound sleep and bad dreams.
बिस्तर मे बैठकर कभी भी खाना या नाश्ता ना करें इससे बुरे सपने और निद्रा संबंधित परेशानियाँ होतीहै.
- Do not leave your shoes and slippers scattered in your house. This will badly affect peace and stability.
घर में कभी भी जूते चप्पल इधर उधर बिखरा कर ना रखें इससे घर में शांति और स्थिरता का हनन होताहै.
- Always do puja in the morning before 8 am. And sit on a Kusha or Jute seat facing either East or North for better results.
प्रातः 8 बजे से पहले घर मे पूजा पाठ कर लें. और पूजन करने के बाद कुशा या जूट की चादर पर उत्तर यापूर्व दिशा की ओर मुँह करके बैठें इससे जीवन मे सुखद परिणाम आएँगे.
Also Read: 13 Vastu Tips for Earning Money - Always set aside first chapati for cow. This will make Gods and Goddesses happy and also keep our ancestors in peace and solitude.
घर मे पहली रोटी गाय के लिए निकालें इससे देवी देवता प्रसन्न होते हैं और पूर्वजों को शांति मिलती है.
- Always put a pinnacle (Kalash) full of water in North East direction of your puja room.
पूजा घर में एक कलश पानी से भर कर सदैव उत्तर पूर्वी दिशा मे रखें इससे घर में शांति बनी रहती है.
- Never douse holy light (Jyoti), Dhup with your mouth.
कभी भी मुँह से दिया, धूपबत्ती या अगरबत्ती ना बुझाएँ इससे अशुभता घर में प्रवेश कर जाती है औरकलह का घर मे वास हो जाता है.
- Put Dhup, Aggarbati, Hawan Samagri in South East direction which is also known as Fire direction.
पूजा घर में दिया अगरबत्ती और धूपबत्ती दक्षिण पूर्वी दिशा मे जलाए इसे वास्तु मे अग्नि कोण कहाजाता है इससे घर के सदस्यों मे उर्जा बनी रहती है
- Put Swastik symbol on right side of the wall of your main gate for luck and positive energy.
घर के मुख्य द्वार पर दाँयी तरफ स्वास्तिक का चिन्ह बनाए इससे घर मे शुभता और दिव्यता का संचारहोता है.
- Always clean the spider webs immediately to avoid bad luck and obstacles.
घर मे मकड़ी के जालों को तुरंत ही साफ करें इनसे अशुभता और जीवन मे बाधाएँ आती हैं.
- Use sea salt or sendha namak while cleaning your floor once in a week for positive energy.
हफ्ते या महीने मे एक बार घर की फर्श को साफ करने के लिए सेंधा नमक का प्रयोग करें ये आपको हवनकरने जैसा फल देगा और सभी बुरी उर्जाओं का नाश कर देगा.
- Ensure that the Mandir (puja place) is located at a place where the sunlight comes first.
पूजा घर उस स्थान पर होना चाहिए जहाँ सूर्य का प्रकाश सबसे पहले आता हो इससे घर के सदस्यों कोजीवन मे आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. - Daily puja is must if you have established an idol of the God through proper rituals.
यदि आपने घर मे मूर्ति स्थापना पूरे विधि विधान से की है तो यह बहुत आवश्यक है की रोज़ उस मूर्तिका पूजन हो अन्यथा ईश्वर का अपमान और घर का अनिष्ठ होगा.
Looking For A Vastu Expert? Leave Your Enquiry Here
Summary
Article Name
Vastu Tips for Positive Energy in Home
Description
ReligiousKart: Remove all the negativity from your life, by following these simple yet effective 14 Vastu Tips for Positive Energy in Home.
Author
Tanya Agrawal
Publisher Name
ReligiousKart
Publisher Logo
Facebook Comments